आज लगेगा दस पंचायतों में शिविर।

आज लगेगा दस पंचायतों में शिविर।

भीम समग्र सेवा अभियान के तहत गोह प्रखंड के दस पंचायतों में विशेष शिविर आज लगेगा।  जिसमें अमारी, बाजार बर्मा, उपहारा, भुरकुंडा, चापुक, दधपी, बनतारा, बक्सर, बेरका एवं डीहुरी पंचायत के महादलित टोलों में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि अमारी पंचायत के गैनी, बाजार बर्मा पंचायत के जलालपुर, उपहारा पंचायत के बिलारू, भुरकुंडा पंचायत के अहियापुर, चापुक पंचायत के थानापुर, दधपी पंचायत के नीमा, बनतारा पंचायत के लक्षु विगहा, बक्सर पंचायत के टोलपुरा, बेरका पंचायत के कैथी सिरों व डिहुरी पंचायत के रामपुर गांव में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी जगह पर टीम का भी गठन कर लिया गया है। इस शिविर में विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी को भी लगाया गया है। जबकि पर्यवेक्षीय पदाधिकारी में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति कि गईं है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ सभी को मिल सके। अभी यह पाया गया है कि बहुत सारे ऐसे परिवार है जिनको जनकारी के आभाव में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोई व्यक्ति यह नहीं कह पाए कि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यह शिविर सरकार आपके द्वार कि तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। ताकि कोई किसी योजना से वंचित न रहे। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रहे 22 विभागों के संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। शिविर के लिए लोगों को आमंत्रण भी दो से तीन दिन पूर्व दे दी गई है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि जो आवेदन शिविर से लिया गया है। इसका निष्पादन करके शिविर में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।