स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

भखरुआं स्थित बाजार समिति प्रांगण से सासाराम निवासी स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, जो बाजार समिति से चलकर भखरुआं मोड़ चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की बेटी के साथ अन्याय हुआ है, उसे न्याय मिलना चाहिए.घटना के शामिल लोगों को सरकार अविलंब गिरफ्तार करे तथा उन्हें फांसी की सजा दे. जगदेव विचार मंच से जुड़े जनार्दन सिंह ने कहा कि स्नेहा सासाराम बिहार की बेटी थी और वाराणसी में लॉज में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी.लॉज में उसकी हत्या कर सच को छुपाने के लिए उसे पंखे से लटका दिया गया है. यह सरासर अन्याय है.स्नेहा के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए.मंच से जुड़े अजय कुशवाहा ने कहा कि स्नेहा को न्याय मिलनी ही चाहिए.  हत्यारे को सरकार गिरफ्तार करे और उसे फांसी के फंदे पर लटकाए. अनवर हुसैन ने घटना की  निंदा करते हुए यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार में महिलाओ, गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं दलितो पर दमन जारी है. स्नेहा के साथ जो भी हुआ, वह निंदा जनक है.घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें अविलंब फांसी की सजा दी जाए.कैंडिल मार्च में मंच से जुड़े ललन सिंह , रंजीत कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार, उग्रह नारायण सिंह, अंकित कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, हरेश कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, जसवंत कुशवाहा, पिंटू सिंह, चंद्रमा पासवान,सुबास कुशवाहा आदि शामिल थे.