शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये ईद एंव रामनवमी नहीं बजेगा डीजे

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये ईद एंव रामनवमी नहीं  बजेगा डीजे

थाना परिसर में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक  आयोजित की गई।मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,बीडीओ जफर ईमाम, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।  आस्था एवं परंपरा पूर्वक ईद एवं रामनवमी मनाने की अपील की गई। सभी मस्जिदों के पास दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल तैनात रहेंगे।तय किये गये समय के अनुसार  दाउदनगर शहर में ईद की नमाज़  ईदगाह  7:30 सुबह मौलाबाग मस्जिद  7:15, अब्दुलबारी मस्जिद बारी रोड 7:30,चौक बाजार मस्जिद  चूड़ी बाजार।श 7:45,बारहदरी मोहल्ला मस्जिद 7:45, मदीना मस्जिद, पिराहीबाग  8 बजे,मोहल्ला गोला मस्जिद 8 , छतर दरवाजा मेन बाज़ार रोड मस्जिद 8,बड़ी मस्जिद , मुंशी टोला रोड, 8:15,  आस्ताना मस्जिद खानकाह 8:30 नमाज अदा की जाएगी। रविवार को शाम अगर चांद दिख गया तो ईद सोमवार को होगी अन्यथा मंगलवार को मनायी जाएगी। कान्दू राम की गढ़ी पर चैती दुर्गा पूजा, सत्संग नगर में रामनवमी मनाया जाएगा।30 से नवाह पाठ शुरू,31 से 7 तक प्रवचन तथा पूर्णाहुति की जाएगी। 8 को भब्य जुलूस  निकाला जाएगा। 4 को जल भरी यात्रा निकाली जाएगी। इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने कहा  डीजे नहीं बजेगी। सात अप्रैल को  तरार गांव में हनुमान मंदिर से शिव मंदिर हरि नगर , बुधन बिगहा से भखरुआं होते इमामगंज से तरार हनुमान मंदिर तक जुलूस निकाला जाएगा। बताया गया  हनुमान मंदिर के पास चौक है लेकिन परेशानी नहीं होती है। 30 से 6 तक तरार हनुमान मंदिर प्रांगण में राम कथा का आयोजन किया जाएगा।मौके पर जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव,बसंत कुमार, राधा रमन पुरी, मोती लाल ,भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, समाजसेवी सफदर हेयात, पप्पू गुप्ता, केदार नाथ सिंह, सत्येंद्र कुमार, सरयु सिंह, सुबोध शर्मा, मुखिया शशि भूषण सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।