द टीचर फ्यूचर मेकर्स का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए दाऊदनगर के सुनील कुमार प्रजापति

द टीचर फ्यूचर मेकर्स का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए दाऊदनगर के सुनील कुमार प्रजापति

'द टीचर फ्यूचर मेकर' द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह, बिहार विधान परिषद् के उपसभागार पटना में आयोजित किया गया। जिसमें दाउदनगर अनुमंडल के गोह प्रखंड के नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार प्रजापति को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों एवं उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए दिया जाता है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों एवं बिहार के 38 जिलों के सरकारी शिक्षक बिहार विधान परिषद के उपसभागार में  माननीय मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू जी, श्री महेश्वर  हजारी, पूर्व मंत्री श्री  श्याम रजक  तथा शिक्षाविद पूर्व कुलपति के सी सिन्हा, पटना विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाणी भूषण , गुरु रहमान , आभा रानी पूर्व रक्षित पदाधिकारी, पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू,शिक्षाविद सुनील कुमार ने मिलकर टीएफएम के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान में सभी को सम्मानित किया गया. माननीय मंत्री मंटू जी एवं श्री महेश्वर हजारी ने कहा कि यह मंच शिक्षा को समाज के अंतिम द्वार तक शिक्षा की रोशनी को फैलाने का कार्य करेगी , साथ ही डॉक्टर के सी सिंह , शिक्षा विद  रहमान, वाणी भूषण, वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक सम्मान के भूखे हैं और समाज में शिक्षक को गुरु वशिष्ठ और गुरु  द्रोणाचार्य  जैसा सम्मान मिलना चाहिए, कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, डॉ के सी सिंह एवं मंच के संयोजक डॉ एस के पांडे, मंच के प्रचार प्रमुख कुमार सुंदरम ने दीप प्रज्वलन करके किया. सम्मान पाने बालों में छत्तीसगढ़ से सुनीता यादव हरियाणा से राजेंद्र कुमार पश्चिम बंगाल से अर्चना मध्य प्रदेश से उमाजी इत्यादि तथा बिहार से लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मान प्राप्त किया. मौके पर  वंदना कुमारी, भारत भूषण आजाद, शमीम अख्तर, डॉ भवानी शारदे, रितिका पांडे इत्यादि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मंच के संस्थापक सदस्य डॉ सुरेश कुमार , रंजू कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिमा कुमारी और मुकेश कुमार ने किया ।