पाकिस्तानी फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, माँ-बाप और 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक

पाकिस्तान की एक फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी कहानी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद शेयर की है। 9 सदस्यों वाले इस परिवार में माँ-बाप उनके 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक ही है। परिवार के सारे सदस्य 1 अगस्त को पैदा हुए थे और सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं।

पाकिस्तानी फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, माँ-बाप और 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक
पाकिस्तान की एक फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी कहानी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद शेयर की है। 9 सदस्यों वाले इस परिवार में माँ-बाप उनके 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक ही है। परिवार के सारे सदस्य 1 अगस्त को पैदा हुए थे और सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं।
पाकिस्तानी फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, माँ-बाप और 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक

नई दिल्लीः पाकिस्तान की एक फैमिली के नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज है। उनकी कहानी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने खुद शेयर की है। 9 सदस्यों वाले इस परिवार में माँ-बाप उनके 7 बच्चों के जन्म की तारीख एक ही है। परिवार के सारे सदस्य 1 अगस्त को पैदा हुए थे और सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के मुताबिक, परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। इनमें ससुई-सपना जुड़वां बेटियां हैं। आमिर-अम्बर और अम्मार-अहमर जुड़वा बेटे हैं। इसके अलावा सिंधु नाम की एक और बेटी भी है। इन सबकी उम्र 19 से 30 के बीच है। दिलचस्प बात है यह है कि सातों बच्चों के साथ उनके माता-पिता का जन्मदिन भी 1 अगस्त को पड़ता है। वे सभी अलग-अलग सालों में पैदा हुए, लेकिन महीना और तारीख एक ही थी, जो कि एक रिकॉर्ड है।