रफीगंज रेलवे स्टेशन के धाबा नदी के समीप चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की हुई मौत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन एवं देव रोड के बीच धावा नदी के समीप चलती ट्रेन से गिर जाने से एक युवक की बुधवार की अहले सुबह में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लग गई। मृतक युवक की पहचान रोहतास जिला केअकौढी़गोला थाना क्षेत्र के माहुअरी गांव निवासी रूदल राम के 26 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गई है। बुधवार की सुबह करीब 10:30 में मृतक के पिता रूदल राम ने बताया कि मेरा बेटा पटना में परीक्षा देने के लिए गया हुआ था कल शाम में बात हुई थी घटना की जानकारी स्थानीय थाना के पुलिस के द्वारा मुझे मिली। मृतक तीन भाई एवं दो बहन है मृतक के पिता पूर्व सरपंच रह चुके हैं।