स्वास्थ्यकर्मी का निधन,पेंशनरों ने दी सांत्वना

स्वास्थ्यकर्मी का निधन,पेंशनरों ने दी सांत्वना

पेंशनर समाज के सदस्य तथा 90 वर्षीय सेवानिवृत स्वास्थ्यकर्मी महिला जयंती देवी का रविवार को निधन हो गया।वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।उनके निधन की सूचना मिलते ही पेंशनर समाज हसपुरा में शोक की लहर व्याप्त है।समाज के अध्यक्ष जगदानंद लाल कर्ण, सचिव सुरेश सिंह,उपाध्यक्ष हृदयानंद सिंह,डायमंड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपी सिंह समेत पेंशनर समाज के कई सदस्य तथा गणमान्य उनके घर अदर्शनगर हसपुरा पहुंचे।सभी ने परिजनों को सांत्वनाएं दी।इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पुस्तकालय हसपुरा में आयोजित बैठक में दो मिनट तक मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। उनके कार्यों व विचारों पर चर्चा की गई।पेंशनरों की समस्याओं तथा मजबूती पर प्रकाश डाला।सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने वार्षिक सहायता राशि जमा करने पर जोर दिया गया।पेंशनर समाज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।सदस्य परशुराम शर्मा,रामजीत प्रसाद ने पेंशनरों की दिशा तथा दशा पर प्रकाश डाला।इस भीषण गर्मी तथा लू में स्वस्थ्य रहने के लिए संयम से रहने पर बल दिया।कम्युटेशन राशि व उच्च न्यायालय में अपील पर चर्चा की गई।कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए बैंक व प्रखंड कार्यालय में कार्य के लिए अतिरिक्त अलग से काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की। किशोरी चौधरी,कपिलदेव प्रसादशिवदयाल चौधरी,सिधेश्वर प्रसाद समेत कई पेंशनर उपस्थित थे।