औरंगाबाद और दाऊदनगर कोर्ट अब 1 मई से मार्निंग
`1 मई से मार्निंग कोर्ट चलेंगे औरंगाबाद और दाऊदनगर में
औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले के वकीलों और उनके मुवक्किलों के लिए अब गर्मी से राहत के बीच कोर्ट के कामों का निपटारा किया जायेगा।
औरंगाबाद सिविल कोर्ट और दाऊदनगर सब-डिवीजनल कोर्ट अब 1 मई से मार्निंग हो जायेंगे। औरंगाबाद सिविल कोर्ट के जिला जज सम्पूर्णानन्द तिवारी ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक अब 1 मई से 17 जून तक कोर्ट मार्निंग ही चलेंगे।
जिला विधिक संघ और अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक और सहमति से यह निर्णय लिया गया है।
इससे पहले अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट से यह मांग की थी लू और गर्मियों के हालातों को देखते हुए औरंगाबाद कोर्ट को प्रातःकालीन किया जाय।
इस आदेश से हीट वेब प्रभावित औरंगाबाद जिले में कोर्ट से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी।
जिला जज ने इस बदले समयावधि में अगले 13 मई को आयोजित होनेवाली लोक अदालत को भी सफल बनाने की अपील सबसे की है।
होनेवाली मार्निग कोर्ट की समय सारणी निंम्नवत तय की गई है --
Court hours - 07:00 A.M.-09:30 A.M.
The office will function till - 01:00 P.M.
Recess - 09:30 A.M.- 10:00 A.M.
Resumption of Court hours- 10:00 A.M.- 12:30 PM