सूर्य राघव महोत्सव : नवीनगर के बड़ेम में आरम्भ
सूर्य राघव महोत्सव : नवीनगर के बड़ेम में आरम्भ
औरंगाबाद. जिले के नवीनगर के बड़ेम में सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन आज से समारोहपूर्वक आरम्भ हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन जिलापदाधिकारी सौरव जोरवाल और एसपी सपना जी मेश्राम ने संयुक्त रुप से किया।
इस महोत्सव के आयोजन से आसपास के इलाके में खुशियां व्याप्त हैं.
लोगों को इस महोत्सव में बाहर से आये चर्चित कलाकारों को देखने सुनने का मौक़ा मिलेगा।