भोजपुरी फिल्म 'एक परिन्दा' की शूटिंग शुरू

भोजपुरी फिल्म 'एक परिन्दा' की शूटिंग शुरू

भोजपुरी फिल्म 'एक परिन्दा' की शूटिंग शुरू  | 

रत्नाकर कुमार और अवधेश मिश्रा का ड्रीम प्रोजेक्ट भोजपुरी फिल्म 'एक परिन्दा' की शूटिंग शुरू

भोजपुरी फिल्म जगत में अच्छी और हटके फिल्मों का निर्माण करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म एक परिन्दा का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। जिसकी एक तस्वीर निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाली है जो तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म के लेखक और निर्देशन की बागडोर अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा ने संभाल रखी है। फिल्म की को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं।

 फिल्म का म्यूजिक अमन श्लोक का है, वही कॉस्ट्यूम बादशाह खान की है। फिल्म के डीओपी जग्गी पाजी है। फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल रस्तोगी और भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद ही टेलेंटेड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड चैनल जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

इसको लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने इस फिल्म का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है, इसमें दर्शकों को एक बार फिर से एक साफ सुथरी कहानी देखने को मिलेगी। जिसमें आपको फैमली ड्रामा से लेकर इमोशन का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है। जिसके बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। 


वही अवधेश मिश्रा ने कहा कि एक परिन्दा एक ऐसा सब्जेक्ट जो दर्शकों के जहन में हमेशा जिंदा रहने वाला है। मैं इस फिल्म लेखक के साथ मे निर्देशन भी कर रहा हूँ। मैं एक बार फिर से अच्छे सब्जेक्ट पर काम कर रहा हूँ जो दर्शकों को पसंद आएगा
अभिनेता अनिल रस्तोगी ने कहा कि मुझे इस फिल्म से जुड़कर बहुत ही ज्यादा खुश हो रही है। क्योंकि इस फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गई। कहानी बेहद साधी हुई है जो दर्शकों को दिलों में घर कर जाएगी। फिल्म में कई दिलचस्प मोड़ हैं जो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ जायेगे।


माही श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा खुशी जो रही है। इस फिल्म से मुझे जोड़ने के लिए रत्नाकर कुमार सर का बहुत बहुत शुक्रिया।