ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर।

रविवार की सुबह गोह थाना क्षेत्र के राजापुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को गोह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार रफीगंज थाना क्षेत्र के खरोखर गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र गोबिंद कुमार गोह के तरफ से अपने घर जा रहा था, जैसे ही राजापुर मोड़ के समीप पहुँचा की ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया, और बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर सूचना पर गोह पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।