चिकित्सक की माँ की पुण्यतिथि आयोजिति

चिकित्सक की माँ की पुण्यतिथि आयोजिति

हसपुरा कनाप के रोड में सामाजसेवी सह हसपुरा के दंत चिकित्सक डॉ.बिपिन कुमार की माँ स्व.रेखा देवी की याद में उनके आवास पर पुण्यतिथि समारोह मनाया गया।उपस्थित गणमान्य द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।उनके मार्गों पर चलने का आह्वान किया गया।मौके पर उपास्थित गणमान्य लोगों ने स्व.रेखा देवी के कुशल व्यवहार तथा विचार पर चर्चा की।सभी ने उन्हें नेक महिला की संज्ञा दी।माँ और ममता पर प्रकाश डाला गया।डॉ.बिपिन कुमार नेस उनके विचारों से सभी को अवगत कराया।डॉ बिपिन ने कहा कि जन्म देने से लेकर पालन पोषण करने वाली माँ से बढ़कर इस पृथ्वी पर कोई दूसरा नही है।वक्ताओं ने माँ की महिमा का वर्णन करते हुए उसे त्याग,प्रेम,दया और स्नेह की मूर्ति बताया।कहा कि माँ की छाया में मनुष्य ही नही बल्कि देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं।हृदयानन्द सिंह,संतोष कुमार, गुंजन पटेल,ब्रजेश कुमार उर्फ छोटे सहित विभिन्न जगहों के गणमान्य उपस्थित थे।