दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग | SITYOG NEWS

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया। करीब आधे घंटे तक फ्लाइट आसमान में रही। पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे।

दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी इंडिगो एअरलाइन की यात्री विमान का एक इंजन अचानक हवा में ही बंद हो गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के महज तीन मिनट बाद ही एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट में कुल 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे।