जिला परिषद की साधारण बैठक आयोजित
परिषद की साधारण बैठक आयोजित
औरंगाबाद. अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद औरंगाबाद आशीष कुमार सिन्हा द्वारा अध्यक्ष, जिला परिषद, श्रीमती प्रमिला देवी की उपस्थिति में जिला परिषद की साधारण बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम इस बैठक ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पूर्व की जिला परिषद की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन के बारे में सभी माननीय जिला पार्षदों को अवगत कराया। इसके पश्चात एजेंडा वार सभी विषयो पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिदेश दिए गए।
इस दौरान सभी माननीय सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं अपने क्षेत्र की समस्याओं से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभागीय कार्य योजना के तहत इन क्षेत्रों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष जिला परिषद श्री रामेश्वर बैठा, सभी माननीय जिला पार्षद, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।