जनता दरबार में पांच मामलों की हुई सुनवाई.

जनता दरबार में पांच मामलों की हुई सुनवाई.

जमीन संबंधित विवादों के समाधान के लिए थाना परिसर मे जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई.जनता दरबार में राजस्व अधिकारी रोहित कुमार एवं एसआई आरती कुमारी ने जमीन संबंधित मामलों को सुना.मौके पर अंचल कर्मी माधव राम मौजूद रहे. जनता दरबार में पहले से लंबित चार मामलों के साथ-साथ एक नया मामला भी प्रस्तुत किया गया. कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई. बताया गया कि भूमि विवाद जुड़े मामलों को सुनकर संबंधित पक्षों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए.कुछ मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में समाधान की दिशा में प्रयास किए गए.पदाधिकारियों  ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य है कि आम नागरिकों को न्याय सुलभ हो और थाना या अंचल कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाना पडे.