मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा- निर्देश.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक ए,डीपीओ कार्यालय में किया गया. इसमें अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू चोरी छापेमारी करने व शराब से संबंधित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. मिशन 75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. महिला और बालको से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया. वारंट- कुर्की का त्वरित निष्पादन करने ,क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, एससी- एसटी मामलों का त्वरित अनुसंधान करने से संबंधित दिशा -निर्देश दिए गए .आगामी चुनाव से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए. इसके अलावा विविध विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए.