स्थापना दिवस को लेकर बैठक.

स्थापना दिवस को लेकर बैठक.

व्यवसायिक संघ संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में बुधवार की रात्रि रौनियार वैश्य स्थल में किया गया.स्थापना दिवस को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई. बताया गया कि 31 मार्च को अनुमंडल का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री रामविलास सिंह के विधिक संघ के पास बने स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा. व्यावसायिक संघ द्वारा अनुमंडल मुख्यालय के महत्वपूर्ण स्थान को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.भखरुआं मोड़ चौक ,लखन मोड़, पुराना शहर गुलाम सेठ चौक एवं शहीद प्रमोद सिंह चौक की सजावट कराई जा रही है. नगर पर्षद के सभी स्वागत द्वारों को सजाने तथा शहर की व्यापक तौर पर साफ सफाई कराने की अपील नगर पर्षद से की गई.कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है 31 मार्च की शाम अपने-अपने घरों में दीपक जलाने की अपील की गई. घरों को सजाने की अपील की गई  लाइटिंग से सजाने के लिए अपील की गई. मंदिरों को भी सजाने पर चर्चा की गई. कहा गया कि अनुमंडल कार्यालय मैदान में शाम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां अनुमंडल प्रशासन द्वारा केक कटिंग किया जाएगा. शाम में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद देश के विख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्या का भजन संध्या कार्यक्रम होगा. व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे बाजार में घूम-घूम कर लोगों से एवं दुकानदारों से अनुमंडल स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की अपील करेंगे.  संघ के सचिव बलराम प्रसाद कोषाध्यक्ष अनिल आनंद ,मीडिया प्रभारी रवि पांडेय, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, गोपाल प्रसाद, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, आलोक टंडन, रंगेश कुमार गौतम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.