स्ट्रगल लाइफ को आसान बनाना आपके हाथ में

दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर मे विद्यार्थी को पढ़ाई कैसे हो, स्ट्रगल लाइफ को आसान कैसे बनाया जा सकता है. यह बात युवा समाजसेवी एवं चर्चित युटुबर दाउदनगर शहर के पिराही बाग निवासी मो. साबिर ने लक्ष्य कोचिंग सेंटर में तैयारी कर रहे बीपीएससी सीटेट, एवं जनरल कंपटीशन के छात्र- छात्राओं के बीच कहा कि हर इंसान के जीवन में स्ट्रगल और कठिनाई आती है.लेकिन हम कैसे उससे उबर सकते हैं. जो इच्छा है वह अपने मन से किसी क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास किया जाए तो कम समय में मुकाम हासिल होगा. मो.साबिर ने कहा कि अपने कमाई के 40 प्रतिशत गरीबों एवं असहाय के बीच खर्च करते हैं. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार मो. साबिर को मोमेंटम और अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया और कहा कि जीवन में कुछ भी करने के लिए आप को दृढ़ इच्छा होनी चाहिए. सफलता जरूर मिलेगा. लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद 1003 विद्यार्थियों को नौकरी मिल चुका है आगे भी लगातार मिलते रहेगा. मात्र एक वर्ष में 85 बीपीएससी शिक्षक बने हैं. छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. सफलता के लिया कई तरीका भी बताया. जीवन में आगे बढ़ाने के लिए शॉर्टकट कोई तरीका नहीं है. लगातार मेहनत और कठिन परिश्रम करने के सिवा कोई और रास्ता नहीं हैं. मौके शिक्षक सौरव कुमार उपस्थित रहे.