दहेज हत्या मामले में एक नामजद अभियुक्त को 24 घंटा के अन्दर किया गया गिरफ्तार।

दहेज हत्या मामले में एक नामजद अभियुक्त को 24 घंटा के अन्दर किया गया गिरफ्तार।

रफीगंज थाना अंतर्गत पोगर गांव में एक महिला को दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले में एक नामजद अभियुक्त सुरदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह कहा कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-पोगर में एक महिला को दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुये सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्थान कर ग्राम पोगर में मृतिका का शव का खोजबीन किया गया। खोजबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतिका के शव को गांव से दूर सून-सान इलाके में जला दिया गया है। शव जलाये जाने वाले स्थान से शव के राख को किया गया बरामद। मृतिका के परिजनों द्वारा हत्या संबंधी दिये गये आवेदन के आधार पर सुशंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड प्रतिवेदित कर वरीय पदाधिकारी को घटना के संदर्भ में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के निर्देशन पर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान / कारवाई करते हुए घटना को कारित करने वाले मृतिका के पति को गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ,एस आई गीतांजली कुमारी, कुशो कुमार, अन्य सशस्त्र बल शामिल हुए।