HCL का प्रतिनधि बन औरंगाबाद के नामी इंस्टिट्यूट से CYBER FRAUD ने ठगे 5.50 लाख
HCL का प्रतिनधि बन औरंगाबाद के नामी इंस्टिट्यूट से CYBER FRAUD ने ठगे 5.50 लाख
टेक्नोलॉजी के इस युग में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों संजीदा हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे मामलों पर त्वरित कार्वाई के लिए शिकायत पोर्टल बनाया है, तो बिहार सरकार ने सभी जिलों में साइबर थाने खोल दिए, लेकिन साइबर फ्रॉड हैं कि अपनी कारस्तानियें से बाज आने का नाम नहीं ले रहे। मामला औरंगाबाद का है यहां सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोंलॉजी के सेक्रेट्री राजेशकुमार सिंह से साइबर फ्रॉडों ने 5लाख 60 हजार 600 रुपए की ठगी कर ली है।