चार घर जलकर राख

रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के शमशेर नगर पंचायत के वन बिगहा में आगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गया. चारों घर मिट्टी और फुस के थे.आगलगी की इस घटना में जितेंद्र लाल, सत्येंद्र लाल ,सत्यम कुमार ,शिवम कुमार और अमिरचन लाल का घर-जल कर राख हो गया है .घर में रखा कपड़ा ,खाद्य सामग्री ,नगद पैसा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है.घटना गुरुवार के दिन रात्रि की है. सूचना मिलने के बाद दाउदनगर से दमकल के टीम पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया .मुखिया अमृता देवी के प्रतिनिधि राजू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.