अपने पिता के तलाश में पश्चिमी बंगाल से पुत्र पहुंचे रफीगंज थाना, पिता की खोज के लिए प्रशासन से लगाया गुहार

रफीगंज थाना परिसर में पश्चिम बंगाल के 321 नंदन नगर बेलधरिया के राहने वाले अमित बैनर्जी अपने पिता समिरन बैनर्जी खोजबीन करते हुए पहुंचे। दरअसल 20 मार्च 2025 को पूर्वा एक्सप्रेस से समिरन बैनर्जी परिवार के साथ कोलकाता से वृंदावन जा रहे थे । इसी बीच ट्रेन से लापता हो गया। उनके पुत्र अमित बैनर्जी का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन तक थे, उसके कुछ ही देर बाद मेरे पिताजी लापता हो गया। गया रेलवे स्टेशन के बाद ट्रेन का रफीगंज ठहराव होता है। इससे प्रवल संभावना है कि रफीगंज रेलवे स्टेशन पर ही उतारकर कहीं चले गए। काफी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। रफीगंज थानाध्यक्ष शंभु कुमार से खोजबीन करने की गुहार लगाये हैं। उनके पुत्र ने बताया की मेरे पिताजी की दिमागी हालत ठीक नहीं हैं।