रफीगंज के उच्च विद्यालय लोहरा की आर्ट्स की छात्रा बुधौल निवासी अरफिया ने जिला मे लाया तीसरा स्थान

रफीगंज के उच्च विद्यालय लोहरा की आर्ट्स की छात्रा बुधौल निवासी अरफिया ने जिला मे लाया तीसरा स्थान

औरंगाबाद जिले के रफीगंज के उच्च विद्यालय लोहरा के छात्रा अर्फ़िया प्रवीण इंटर आर्ट्स मे जिला में तीसरा स्थान लायी।अर्फ़िया प्रवीण कासमा थाना क्षेत्र के लोहरा पंचायत के बुधौल गांव के मो अकबर अंसारी एवं माता साजदा खातून की पुत्री है। अर्फ़िया इंटर आर्ट्स में 454 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान पाई। अर्फ़ियाप्रवीण के पिता किसानी का काम करते हैं। एवं मां लोहरा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका हैं।उसने अपनी सफलता का श्रेय मां साजदा खातून, पिता मो अकबर अंसारी, भाई एवं अपने शिक्षक को दिया। प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही बुधौल  विद्यालय से कर लोहरा से ही मैट्रिक एवं इंटर किये।उसने कहा कि छात्र-छात्र-छात्राओ को पढाई मे मेहनत करने पर अच्छी मुकाम तक पहुंच सकते हैं। आगे वह कंपटीशन की तैयारी करना चाहती है।अच्छा अंक लाने की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधी इमरान ताहिर एवं परिजन ने मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त किया। मुखिया प्रतिनिधी  ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा है अरफिया प्रवीण घर ही नहीं पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया। इससे और भी छात्र-छात्राओं को सीख लेना चाहिए।