रक्तवीरों की बैठक में नई कमिटी गठित

रक्तवीरों की बैठक में नई कमिटी गठित

हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में रक्तदान के क्षेत्र में योगदान देने वाले सभी रक्तवीरों को रक्तदान जिला स्तरीय कमिटी द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।हसपुरा मेहंदिया रोड में स्थित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में रविवार को एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष राजू भारती ने की व संचालन कमिटी के संरक्षक शाहबाज मिनहाज ने किया।सर्वसहमति से नई कमिटी का गठन करते हुए  पुन: राजू भारती को अध्यक्ष एवं अनीश केसरी को सचिव चुना गया।साथ हीं प्रिंस कुमार शौंडिक एवं राणा यादव को उपाध्यक्ष,पप्पू यादव को कोषाध्यक्ष,निखिल भारद्वाज को उपसचिव,अंकित पटेल को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। शाहबाज मिन्हाज,अजय साहू, हिमांशु हमदर्दी,जयप्रकाश एवं क्षेत्र की एकमात्र महिला रक्त वीरांगना विजेता पटेल को संरक्षक मंडली में रखा गया है।अध्यक्ष राजू भारती ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल दिन रविवार को हसपुरा हाई स्कूल बड़ी फील्ड के मैदान में रक्तवीर योद्धा सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी। इस सम्मान समारोह में क्षेत्र व जिले के रक्तवीरों के अलावा देश -  प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से रक्त वीरों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।साथ हीं इस दिन स्कूली बच्चों द्वारा रक्तदान जागरूकता को लेकर एक विशाल रैली निकाली जाएगी।कहा कि हमारी कमिटी का मुख्य उद्देश्य रक्तदान करने को लेकर लोगों में जो गलतफहमियां हैं,उसे दूर करना है और लोगों में रक्तदान करने को लेकर जागरूकता फैलाना है । रक्तवीर मिथिलेश शर्मा,चन्दन सिंह,मो.सद्दाम,गोलू सत्या,रॉकी गुप्ता,रजत गुप्ता,बब्लू खान, रोहित सेठी समेत  अन्य मौजूद थें ।