हसपुरा में हुई विद्यायल में चोरी की आतंक से क्षेत्र में दहशत
हसपुरा बाजार में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई है।इनका आतंक बढ़ता ही जा रहा है।इनदिनों चोर आदर्श नगर मुहल्लों में अपना निशाना साध रहे है।चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।शुक्रवार की रात चोरों ने अदर्शनगर के पास ही हसपुरा के प्रसिद्ध इंटर उच्च विद्यालय में वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने मुख्य द्वार व कार्यालय का ताला तोड़कर एक लैपटॉप समेत पूरा सेट चोरी करने में कामयाब रहे।इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी उषा ने स्थानीय थाना को दी है।घटना की चर्चा से शनिवार की सुबह विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बताया कि जब वे विद्यालय पहुंचे तो परिचारी ने इसकी जानकारी दी।इस विद्यालय मे चोरी की घटना होना सुरक्षा पर भी सवालिया निशान है।विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर नाइट गार्ड अखिलेश कुमार पदस्थापित हैं लेकिन बीती रात नाइट गार्ड बिना सूचना के गायब थे।
प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सिंह ने फोन पर बताया कि मुझे इंटर परीक्षा में ड्यूटी दी गई है।इससे पूर्व बुधवार की रात भी अदर्शनगर में ही कुष्ठ विभाग के कार्यालय का ताला तोड़ चोरी की कोशिस की।इसी रात एक घर मे भी चोरी का अंजाम देना चाहा तबतक ग्रामीण जाग गए व चोर भाग निकले।इससे दो माह पूर्व में भी चोरी की घटना हुई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि में पुलिस गश्ती और बढ़ाने की मांग की है।क्योंकि चोरी की घटना बढ़ने से बाजारवासियों के नींद उड़ गए हैं।चर्चा है कि इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे नशे की गिरफ्त में युवा आने लगे हैं।इनका पैर फैल गया है।यह पदार्थ काफी महंगे मिलते हैं।पैसे के अभाव होने पर यही युवा चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं।