मंदिर में चोरी,चोरी से लोग परेशान

मंदिर में चोरी,चोरी से लोग परेशान

हसपुरा में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे भगवान तक को नहीं छोड़ रहे हैं।अमझर शरीफ पंचायत के पहरपुरा गांव के शिव मंदिर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया।परिसर में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क,एलसीडी टीवी समेत डीवीआर चुरा ले गए। ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना थाना को दे दी है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आए तो देखा कि सभी सामान गायब है।उसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा फैल गई।एक दिन पूर्व भी रात को ओला बाइक एजेंसी में चोरी हो गई।ग्रामीणों ने कहा कि अबतक क्षेत्र में दर्जनभर चोरी की घटना घट चुकी है।एक चोरी की घटना के अनुसंधान में पुलिस लगती है कि तबतक दूसरी चोरी की घटना घट जाती है।मामले में गंभीरता के साथ कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की गई है। चोरी की घटना बढ़ने से लोग भयभीत है।चर्चा है कि इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे नशे की गिरफ्त में युवा आने लगे हैं।इनका पैर फैल गया है।यह पदार्थ काफी महंगे मिलते हैं।पैसे के अभाव होने पर यही युवा चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं।