हाइवा ने बाइक को रौंदा , एक की मौत एक जख़्मी | SITYOG NEWS #accidentnews

गुरूवार को अंबा थाना क्षेत्र के सतबहिनी मंदिर समीप एनएच 139 पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर में जहां बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक शख्स ज़ख्मी हो गया, जिसका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों शख्स रिश्ते में मामा भाजा थे। मृतक आफताब आलम ओबरा थाना क्षेत्र के बभंडीहा गांव का रहने वाला था, जबकि जख्मी सरफराज आलम रफीगंज थाना क्षेत्र के राजा बगीचा मुहल्ला का रहने वाला है।