भैंस चराने के विवाद में लाठी -डंडा से पीटकर हत्या
भैंस चराने के विवाद में लाठी -डंडा से पीटकर हत्या का आरोपित 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार....
औरंगाबाद . -27/03/23 की संध्या टंडवा थाना क्षेत्र के करमालहंग गाँव के रघुनन्दन सिंह, पिता :देवकी सिंह की हत्या खेत में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडा से पीटकर कर दी गई।संदर्भ में मृतक के भतीजा छविन्द्र सिंह के लिखित बयान के आधार पर टंडवा थाना कांड संख्या -46/23, दिनांक -27/03/23, धारा :- 302/34 भा. द. वि. विरुद्ध बिरेन्द्र पाठक एवं अन्य दो के दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड में त्वरित कार्रवाई का निर्देश अंचल पुलिस निरीक्षक, नवीनगर अंचल को दिया गया। अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटा के अंदर ही आज दिनांक -28/03/23 को सुबह कांड के मुख्य आरोपित वीरेन्द्र पाठक, पिता -स्व. कैलाश पाठक, ग्राम -उपाध्याय विगहा, थाना -टंडवा, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। कांड का अग्रतर अनुसन्धान जारी है।